Light Dark

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

पूरा नाम (हिंदी में) डॉ. सूर्य प्रकाश पाण्डेय
 
पूरा नाम (अग्रेजी में) Surya Prakash Pandey
पिता/पति का नाम श्री अमरेश चन्द्र पाण्‍डेय
माता का नाम मीरा देवी
जन्म तिथि 20/08/1987
पदनाम सहायक प्रोफेसर, दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा
पता/ सम्पर्क
9305297411 (off) (res) surya1988bhu@gmail.com
वेब पृष्ठ www.hindivishwa.org
विभाग दर्शनशास्त्र एवं संस्कृति विभाग
वेतन विवरण
शैक्षिक योग्यता

पीएच-डी

2016

दर्शन एवं धर्म विभाग

काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय

परास्‍नातक

2009

दर्शन विभाग

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय

 

कैरियर प्रोफाइल

सहायक प्रोफेसर

2019 से

म.गां.अं.हि.वि., वर्धा

 

प्रशासनिक अनुभव

परीक्षा से जुड़े दायित्‍वों का निर्वहन

IASE विश्‍वविद्यालय, राजस्‍थान में अकादमिक काउंसिल सदस्‍य 2020-22

अधीक्षक, गोरख पाण्‍डेय छात्रावास, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

अधीक्षक, सुखेदव छात्रावास, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

नोडल अधिकारी, प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन केन्‍द्र,  म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

सह-नोडल अधिकारी, एक भारत श्रेष्‍ठ भारत,  म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

सदस्‍य, समर्थ परियोजना, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

सदस्‍य, ट्रेनिंग एवं प्‍लेसमेंट सेल, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.

प्रभारी कुलानुशासक, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा फरवरी 2023- 14 अगस्त 2023 

उपकुलानुशासक, म.गां.अं.हिं.वि. वर्धा सितंबर 2022-2023

सहायक, कुलानुशासक, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा 2023-अब तक 

अधीक्षक, छत्रपति संभाजी महाराज पीएचडी छात्रावास, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा.2023-अब तक 

सह नोडल अधिकारी, भारतीय सांस्कृतिक सम्बद्ध परिषद ,विदेश मंत्रालय ,भारत सरकार

संपर्क अधिकारी (कार्यक्रम) ,कुलपति सचिवालय 2022-23 

सदस्य उड़नदस्ता दल, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा 2022-23

विषय विशेषज्ञ ,एन.टी. ए, शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार,नई दिल्ली  

विषय विशेषज्ञ , मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग , इंदौर  

 

 

 

 

विशेषज्ञता

      

1 .    सामाजिक राजनीतिक दर्शन

2.     नीतिशास्‍त्र : भारतीय एवं पाश्‍चात्‍य

3.      आधुनिक भारतीय विचारक

4.      गांधी दर्शन

5.      पाश्‍चात्‍य दर्शन

पढाया गया विषय

स्‍नातक :

प्रथम सेमेस्‍टर –

  • पाश्‍चात्‍य दर्शन I

द्वितीय सेमेस्‍टर –

  • पाश्‍चात्‍य दर्शन II

तृतीय सेमेस्‍टर –

  • नीतिशास्‍त्र

परास्‍नातक :

प्रथम सेमेस्‍टर –

  • भारतीय दर्शन की तत्त्‍वमीमांसीय समस्‍याएँ
  • प्रशासनिक नीतिशास्‍त्र
  • नीतिशास्‍त्र

द्वितीय सेमेस्‍टर –

  • पाश्‍चात्‍य दर्शन की तत्त्‍वमीमांसीय समस्‍याएँ
  • पाश्‍चात्‍य दर्शन की ज्ञानमीमांसीय समस्‍याएँ

पीएच.डी कोर्स वर्क

  • अनुसंधान पद्धति के मूल सिद्धांत
  • दार्शनिक अनुसंधान की शोध-प्रविधि
शोध मार्गदर्शक

प्रकाशन वर्णन
सम्मेलन और अध्ययन गोष्ठी का आयोजन
  • (23-24 जनवरी 2020) गांधी शांति अध्‍ययन विभाग, वर्धा द्वारा गांधीजी एवं भारतीय भाषाएं विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में गांधी और हिन्‍दी विषय पर शोध आलेख पर प्रस्‍तुत करने के साथ ही सत्र संचालक एवं सहभागी के रुप में उपस्थिति ।
  • (05-07 फरवरी 2020) को शिक्षा महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिन्‍दी विश्‍वविद्यालय, वर्धा द्वारा ‘भाषा माध्‍यम और सामाजिक विज्ञान में भारत केंद्र शोध दृष्टि’  विषयक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में सत्र संचालक एवं सहभागी के रुप में उपस्थिति ।
  • (14 फरवरी 2020) पी.जी. डिपार्टमेंट ऑफ एज्‍यूकेशन, कवि कुलगुरु कालिदास संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय, रामटेक द्वारा आयोजित उच्‍च शिक्षा में अवसर एवं चुनौतियां नई शिक्षा नीति 2020 के आलेाक  में एक दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में विश्‍वविद्यालय के प्रतिनिधि के रुप सहभागिता की ।
  • (17-18 फरवरी 2020) हिन्‍दी विभाग, मुम्‍बई विश्‍वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘महाकवि जयशंकर प्रसाद एक पुनर्पाठ’ विषयक अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में विषय विशेषज्ञ के रुप में सहभागिता की ।
  • (24 फरवरी 2020 से 24 मार्च, 2020)  शिक्षा विद्यापीठ, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय  हिन्‍दी विश्‍वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित तीस दिवसीय संकाय अनुप्रेरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ ।
  • (13-14 अप्रैल, 2020) शिक्षा विद्यापीठ, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा महाराष्‍ट्र द्वारा पंडित मोहन मालवीय राष्‍ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत ‘डॉ. अम्‍बेडकर: शिक्षा एवं सामाजिक न्‍याय’ विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय वेबिनार में सत्र-समन्‍वयक के रूप में ।
  • (07-08 मई 2020) दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा  ‘समकालीन वैश्विक संकट में बुद्ध  की देशना’ विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय वेबिनार में सत्र समन्वयक के रूप में ।
  • (08-10 मई 2020) एन.एस.एस. यूनिट बर्धमान राज कॉलेज, पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित ‘कोविड-19 की  समस्याएं और इसके दार्शनिक उपाय’ विषय पर राष्‍ट्रीय वेबिनार में सहभागिता।
  • (09-11 मई 2020) महामना मालवीय मिशन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित 'कोविड-19: महामना के विचारों का भारतीय परिप्रेक्ष्य में वैश्विक संदर्भ' पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिया।
  • (15 मई 2020) मालवीय मूल्‍य अनुशीलन केन्‍द्र, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी द्वारा आयोजित "भारतीय संस्कार और मानव मूल्य" पर एक राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिया ।
  • (15-21 मई 2020) एन.एस.एस. युनिट बर्दवान राज कॉलेज, पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित ‘कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर का दार्शनिक जीवन’ विषय पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में वक्ता के रूप में ।
  • (17 मई 2020) विश्व हिंदी सचिवालय, मॉरीशस और राष्ट्रीय संस्कृत मंच, भारत द्वारा आयोजित "वर्तमान कोरोना महामारी में आयुर्वेद की उपादेयता" पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार में वक्ता के रूप में ।
  • (24 मई  2020) थिंक इण्डिया काउंसिल एवं वाणिज्‍य विभाग काशी हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय द्वारा ‘पोस्‍ट कोविड एज्‍युकेशन सिस्टम इन इण्डिया’ विषय पर एक दिवसीय राष्‍ट्रीय वेबिनार में मुख्‍य वक्‍ता के रूप में सहभागिता।
  • (30 May 2020) मालवीय मूल्‍य अनुशीलन केन्‍द्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय और डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित "राम राज्य में मानवीय मूल्य और वर्तमान वैश्विक परिदृश्य" एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिया।
  • (05-07 जून 2020) हिंदी विभाग तुलनात्मक साहित्‍य और दर्शनशास्त्र और संस्कृति विभाग, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित "संत कबीर: समकालीन समाज, दर्शन और साहित्य" पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिया।
  • (21 जुलै 2020) मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा और भारतीय महिला दार्शनिक परिषद द्वारा आयोजित "महाकाव्यों में दर्शनिक विमर्श" पर राष्ट्रीय वेबिनार में भाग लिया।
  • (04 सितंबर 2020) आई.क्यू.ए.सी. शहीद स्मारक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज युसुफपुर, मोहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा आयोजित ‘समग्र एवं बहुविषयक शिक्षा की ओर कदम : नई शिक्षा नीति 2020’ एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता
  • (13-17 सितंबर 2020) कोनोरिया बी.एड. कॉलेज द्वारा आयोजित ‘राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का दार्शनिक एवं सांस्‍कृतिक महत्‍व’ विषय पर पाँच दिवसीय राष्‍ट्रीय संकाय विकास कार्यक्रम में वक्‍ता के रूप में।
  • (18 सितंबर 2020) महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय एवं महात्‍मा गांधी संस्‍थान, मॉरीशस द्वारा आयोजित  ‘महात्‍मा गांधी और प्रवासी भारतीय’ विषय पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय वेबिनार में वक्‍ता के रूप में।
  • (30 सितंबर 2020 महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय तथा स्‍वामी विवेकानंद सांस्‍कृतिक केंद्र, डरबन, दक्षिण अफ्रीका के वेबिनार में संयोजक के रूप में ।
  • (7 अक्‍टूबर 2020))विश्‍वविद्यालय एवं जिला प्रशासन वर्धा के संयुक्‍त तत्‍वाधान से महात्‍मा गांधी की 151वीं जयंती पर संगोष्‍ठी के आयोजन की  समिति में सदस्‍य के रूप में ।
  • (15 अक्‍टूबर 2020) एमिटी विश्‍वविद्यालय नोयडा द्वारा ‘नवाचार और डिजाइन’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में मूल्‍य परक शिक्षा विषय पर वक्ता के रूप में।
  • (09 मार्च, 2021) स्‍त्री अध्‍ययन विभाग, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित "कानून, लिंग न्याय और परंपरा में संबंध का पुनर्मूल्यांकन" पर राष्ट्रीय वेबिनार में सहभागिता ।
  • (26 मई, 2021) भारतीय दार्शनिक अनुसंधान, नई दिल्‍ली द्वारा प्रायोजित तथा दर्शन एवं संस्‍क‍ृति विभाग, डॉ. भदन्‍त आनन्‍द कौसल्‍यायन बौध्‍द अध्‍ययन केन्‍द्र एवं संस्‍कृति विभाग के संयुक्‍त तत्त्‍वावधान में बुध्‍द पूर्णिमा के पावन अवसर पर वैकल्पिक सभ्‍यता के धम्‍म विषय पर तरंगाधारित राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में सहभागिता।
  • (21 जून, 2021) दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय,वर्धा द्वारा आायोजित विश्‍व योग दिवस पर आधारित भारतीय विचारणा में योग परम्‍परा में सहभागिता।
  • (27 जुलाई, 2021) दर्शन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘अद्वैत चिन्तनपरंपरा:समकालीन अर्थसन्दर्भ विषय पर  राष्‍ट्रीय संगोष्ठी में सहभागिता।
  • (17-21 अगस्‍त, 2021) अखिल भारतीय दर्शन परिषद् एवं महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय के दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग द्वारा आयोजित सर्वोदयी चिन्‍तन परम्‍परा विषय पर 65वें अधिवेशन में ‘सर्वोदय गांधी एवं विनोबा के विशेष संदर्भ’ में शोध-पत्र वाचन एवं सहभागिता
  • (23 अक्‍टूबर, 2021) महात्‍मा गांधी  सामाजिक नीति अनुसंधान प्रकोष्‍ठ द्वारा गांधी एवं शांति अध्‍ययन विभाग और दर्शन एवं संस्‍कृति विभाग के सहयोग से गांधी जी की हरिजन यात्रा : पुनरावर्तन विषय पर एक दिवसीय राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में सहभागिता।
  • (31 अक्‍टूबर, 2021) केंद्रीय विश्वविद्यालय ओडिशा एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के सहयोग से‘Rashtriya Ekta Divas : Contemporary Relevance’ विषय पर संगोष्‍ठी में सहभागिता।
  • (10-30 जनवरी, 2022) भारतीय परिषद दार्शनिक अनुसंधान अकादमिक केंद्र, लखनऊ द्वारा आयोजित “Textual Study of Vedanta Paribhasha” विषय पर 21 दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में सहभागिता।
  • (31 जनवरी, 2022) महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी वि‍श्‍वविद्यालय, वर्धा एवं ओडि़शा के  संयुक्‍त तत्त्‍वावधान में आयोजित मराठी-उडि़या अंतरभाषीय सम्‍बन्‍ध विषय पर  ऑनलाइन विशिष्‍ट व्‍याख्‍यान के संयोजक के रूप में।
  • (01 से 08 फरवरी, 2022) महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी वि‍श्‍वविद्यालय, वर्धा एवं ओडि़शा केंन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, कोरापुट के संयुक्‍त तत्त्‍वावधान में आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में।
  • (21 से 23 मार्च, 2022) दर्शनशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, यूपी द्वारा आयोजित “Building the Ideal State: A Philosophical Explosion”  विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्‍याख्‍यान । 
अनुसन्धान परियोजना

भारतीय वांग्मय में धर्म पद का प्रयोग एवं संदर्भ, महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा  

पुरस्कार

नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुरस्‍कार, 2019 विशाल भारत संस्‍थान, वाराणसी

व्यावसायिक संगठनों के साथ एसोसिएशन

अखिल भारतीय दर्शन परिषद

भारतीय दर्शन महासभा

एशियन फिलासफी काँग्रेस 

मध्यप्रदेश -छत्तीसगढ़ दर्शन परिषद 

अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य भारती 

अतिरिक्त गतिविधि