आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चायन प्रकोष्ठ
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चायन प्रकोष्ठ की स्थापना वर्ष 2014 में की गई।
विश्वविद्यालय को नैक(NAAC) द्वारा ''A'' ग्रेड से नवाजा गया
ध्येय:
-
विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यकुशलता को बेहतर बनाने के लिए सजग, सतत एवं उत्प्ररेक पद्धति का विकास करना।
-
गुणवत्ता संस्कृति के आत्मसातीकरण और नवाचारों के संस्थानीकरण के द्वारा विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में गुणवत्ता वृद्धि के उपायों को प्रोत्साहित करना।
कार्य:
-
विश्वविद्यालय की अकादमिक एवं प्रशासिनक गतिविधियों के लिए गुणवत्तापरक मानकों का विकास एवं स्वीकार।
-
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शिक्षार्थी केंद्रित वातावरण बनाने तथा सहभागी मूलक अध्यायन एवं अधिगम हेतु संकाय सदस्यों को वांछित व तकनीक से परिचय कराने में सहायता प्रदान करना।
-
संस्थान की गुणवत्ता संबंधी गतिविधियों पर विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य हितधारकों से प्रतिपुष्टि प्राप्त करना।
-
उच्च शिक्षा के विभिन्न गुणवत्ता मानकों से संबंधित सूचना का प्रचार-प्रसार।
-
गुणवत्ता से जुड़े विषयों पर अंतविश्वविद्यालयी एवं अन्य विश्वविद्यालयों के साथ कार्यशालाओं एवं संगोष्ठियों का आयोजन।
-
गुणवत्ता संवर्धन संबंधी विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों का दस्तावेजीकरण।
-
गुणवत्ता संबंधी गतिविधियों के लिए विश्वविद्यालय की नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना।
-
संस्थागत गुणवत्ता संवर्धन के उद्देश्य से संस्थागत डाटाबेस (एमआईएस के माध्यम से) का विकास एवं रख-रखाव।
-
विश्वविद्यालय में गुणवत्ता संवर्धन कार्य संस्कृति का विकास करना।
-
गुणवत्ता सुनिश्चायन संबंधी प्रासंगिकता संस्थाओं द्वारा विकसित गुणवत्ता मानकों प्रारूप के आधार पर विश्वविद्यालय की वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट (AQAR - Annual Quality Assurance Report) बनाना।
-
वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट के आधार पर छमाही गुणवत्ता संकेतकों एवं संस्थान के आंतरिक विभागों की रेंकिग बनाना।
-
एसक्यूएसी के साथ प्रत्यायन पूर्व एवं पश्चात गुणवत्ता मूल्यांकन, पुष्टि एवं संवर्धन प्रयासों की चर्चा।
क्रियान्वयन:
-
विश्वविद्यालय के सांविधिक निकायों (विद्यापरिषद, कार्यपरिषद) से पारित वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट के आधार पर गुणवत्ता संवर्धन संबंधी आवश्यक गतिविधियों का क्रियान्वयन।
-
राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद या अन्य प्रत्यायन संस्थाओं को विश्वविद्यालय की वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट प्रस्तुत करना।
-
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट अथवा/या गुणवत्ता संकेतक प्रस्तुत करना तथा तत्संबंधी क्रियान्वित कार्यवाही से अवगत कराना।
-
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चायन प्रकोष्ठ के लिए अलग वेबपेज बनाना जिस पर वार्षिक गुणवत्ता सुनिश्चायन रिपोर्ट एवं अन्य गतिविधियाँ प्रदर्शित की जा सके।
लाभ :
-
गुणवत्ता संवर्धन के लिए संस्थागत गतिविधियों में स्पष्टता एवं लक्ष्य केंद्रितता का उच्च स्तर सुनिश्चित करने में सहायता।
-
गुणवत्तापूर्ण कार्य संस्कृति के स्वीकार एवं क्रियान्वयन में सहायता।
-
संस्था की सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों में समन्वय एवं गुणवत्ता संवर्धन सुनिश्चित करने में सहयोग।
-
निर्णय प्रक्रिया हेतु सुदृढ़ आधार पर प्रदान करना ताकि संस्थागत क्रियान्वयन बेहतर हो सके।
-
विश्वविद्यालय में गुणवत्ता संवर्धन हेतु गतिशील व्यवस्था बनना।
-
आंतरिक संवाद एवं दस्तावेजीकरण के लिए एकीकृत प्रविधि निर्माण।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ - स्थापना एवं उद्देश्य