प्रशासनिक अनुभव | संयुक्त निदेशक - मदन मोहन मालवीय हिंदी शिक्षण अधिगम केंद्र, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा ।
सदस्य - आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ,म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा ।
सदस्य - स्कूल बोर्ड, साहित्य विद्यापीठ, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा ।
सदस्य - अध्ययन मंंडल, हिंदी एवं तुलनात्मक साहित्य विभाग,
म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा ।
|
अतिरिक्त गतिविधि |
- (01 जुलाई, 2017) केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा एवं भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘भाषा कौशल’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘‘भाषा कौशल के विविध रूप’’ विषय पर व्याख्यान।
- (31 जुलाई 2017 - 02 अगस्त, 2017) हिंदी विभाग, कालीकट विश्वविद्यालय, केरल द्वारा ‘‘प्रेमचन्द के कथा साहित्य में गाँव’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में बीज वक्तव्य तथा ‘‘प्रेमचन्द के कथा साहित्य में चरित्र निरुपण’’ पर विशेषज्ञ के रूप में शोध पत्र प्रस्तुत।
- (07-09 सितंबर, 2017) स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज, नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर, भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद एवं हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘साहित्य और मीडिया: वर्तमान संदर्भ’’ विषय पर आयोजित त्रि-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ के रूप में बीज वक्तव्य तथा ‘‘साहित्य और सिनेमा: वर्तमान चुनौतियां’’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत।
- (26 सितंबर, 2017) पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) के.वी. वर्धा उपकेंद्र देवली, वर्धा (महाराष्ट्र) में ‘‘हिंदी के प्रगामी प्रयोग एवं कार्यान्वयन’’ तथा ‘‘हिंदी में टिप्पण और प्रारूप लेखन’’ विषय पर व्याख्यान।
- (27 नवंबर, 2017) लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग एवं जयशंकर प्रसाद न्यास, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में ‘‘राष्ट्रीयता के स्वर और जयशंकर प्रसाद’’ विषय पर व्याख्यान।
- (16-17 दिसंबर, 2017) केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा एवं माधव महाविद्यालय, ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘राष्ट्रवाद की संकल्पना और उसके विविध परिदृश्य’’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विशिष्ट वकता के रूप में ‘‘राष्ट्रवाद का स्वरूप तथा हिंदी की राष्ट्रीय-सांस्कृतिक काव्यधारा’’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत।
- (13-14 जनवरी, 2018) उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ साहित्य अकादमी, नई दिल्ली एवं विद्याश्री न्यास के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘हिंदी भाषा की परम्पराएँ: प्रयोग एवं संभावनाएँ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं भारतीय लेखक शिविर में ‘‘हिंदीतर क्षेत्र में हिंदी’’ विषय पर शोध आलेख प्रस्तुत।
- (11 फरवरी, 2018) संस्कृत विभाग, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा तथा संस्कृत भारती, वर्धा के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘संस्कृत की प्रासंगिकता एवं संभावनाएँ’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा में सहभागिता।
- (02 फरवरी, 2018) हिंदी विभाग, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी में ‘‘निराला का काव्य वैविध्य’’ विषय पर विशेष व्याख्यान।
- (3-4 फरवरी, 2018) हिंदी विभाग, पी.पी. एन पी.जी. कॉलेज, कानपुर एवं उत्तरप्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ के तत्वावधान में ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन राष्ट्रभावना और हिंदी साहित्य’’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता के रूप में ‘‘स्वतंत्रता आंदोलन में हिंदी के राष्ट्रीय एवं स्वछन्दतावादी कवियों का अवदान’’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत।
- (19-21, फरवरी 2018) हिंदी विभाग महिला महाविद्यालय, मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा एवं उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘आचार्य शिवपूजन सहाय और राहुल सांकृत्यायन: हिंदी नवजागरण के परिप्रेक्ष्य में’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में ‘‘राहुल सांकृत्यायन: भविष्य दृष्टि और साहित्य’’ विषय पर व्याख्यान एवं एक सत्र की अध्यक्षता।
- (23 फरवरी, 2018) बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, विद्या विहार, रायबरेली रोड, लखनऊ के हिंदी विभाग में ‘‘हिंदी साहित्य का इतिहास, काल विभाजन और नामकरण की समस्याएँ’’ विषय पर विशेष अतिथि व्याख्यान।
- (24 फरवरी, 2018) हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ में ‘‘पीताम्बर दत्त बडथ्वाल स्मृति व्याख्यान माला के अंतर्गत “शोध की प्रविधियाँ” विषय पर व्याख्यान।
- (25 फरवरी, 2018) जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाराबंकी (उ.प्र.) एवं उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘राष्ट्रीय चेतना के उन्नायक कवि: मैथिलीशरण गुप्त’’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘‘मैथिलीशरण गुप्त के काव्य में राष्ट्रीय चेतना’’ विषय पर व्याख्यान।
- (06-07 मार्च, 2018) केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा (मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा हिंदी साहित्य के प्रतिनिधि रचनाकारों पर पुस्तक निर्माण हेतु आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में सहभागिता।
- (24-25 मार्च, 2018) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद, राजस्थान तथा उत्तरप्रदेश भाषा संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘स्वाधीनता संग्राम में राष्ट्रीय काव्यधारा के कवियों का अवदान’’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में ‘‘हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय चेतना का उत्स’’ विषय पर शोध पत्र तथा बीज वक्तव्य।
- (27 मार्च, 2018) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के.बी. वर्धा उपकेंद्र देवली, वर्धा (महाराष्ट्र) में ‘‘संघ की राजभाषा नीति’’ एवं ‘‘हिंदी में टिप्पण एवं प्रारूप लेखन’’ विषय पर व्याख्यान।
|