Light Dark

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

पूरा नाम (हिंदी में) प्रो अखिलेश कुमार दुबे
 
पूरा नाम (अग्रेजी में) AKHILESH KUMAR DUBEY
पिता/पति का नाम स्‍व. शीतल प्रसाद दुबे
माता का नाम श्रीमती सावित्री दुबे
जन्म तिथि 10/07/1967
पदनाम प्रोफेसर
पता/ सम्पर्क

Department of Hindi and Comparative Literature
Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

07152-232974 (off) (res) akhileshdubey67@gmail.com
वेब पृष्ठ
विभाग हिंदी साहित्‍य विभाग
वेतन विवरण
शैक्षिक योग्यता

एम.ए.

एम.फिल.

पी-एच.डी.

नेट, जेआरएफ (यूजीसी)

कैरियर प्रोफाइल
  • 04 जनवरी, 1999 से स्‍थायी रूप से प्रवक्‍ता/वरीष्‍ठ प्रवक्‍ता के रूप में कार्यानुभव (स्‍नातक स्‍नातकोत्तर कक्षाओं में अध्‍यापन एवं शोध्‍ा कार्य-निर्देशन) 
  • 04 जनवरी से 09 सितम्‍बर 2009 के पूूूूर्वाहन तक स्‍वामी विवेकानंंद राजकीय स्‍नातकोत्तर महा‍विद्यालय, लोहाघाट, चंपावत, उतराखंड में वरीष्‍ठ प्रवक्‍ता/एसोसिएट प्राेेफेसर  के रूप  मेें अध्‍यापन । 
  • 09 सितम्‍बर 2009 के अपराह्न से 29 दिसंबर 2014 तक राजकीय स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय,रामनगर,नैनीताल उत्तराखण्‍ड में अध्‍यापन ।
  • 30 दिसंबर 2014 से 11.05.2017 तक डी.ए.वी.कॉलेज,वाराणसी में एसोशिएट प्रोफेसर ।
  • 12 मई 2017 से हिंदी एवं तुलनात्‍मक साहित्‍य विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत । 
प्रशासनिक अनुभव

नोडल ऑफिसर : स्‍टूडेंट ग्रीवान्‍स पोर्टल 

सदस्‍य : विद्यापरीषद, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा

सदस्‍य : वार्षिक प्रतिवेदन संपादक मंडल,म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा

सदस्‍य : स्‍कूल बोर्ड, साहित्‍य विद्यापीठ,म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा

सदस्‍य : अध्‍ययन मंडल,हिंदी एवं तु.सा.विभाग,म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा

सदस्‍य : राष्‍ट्रीय संसाधन केंद्र, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा

विशेषज्ञता

मध्‍यकालीन हिंदी कविता और हिंदी आत्‍मकथा 

पढाया गया विषय

हिंदी एवं तुलनात्‍मक साहित्‍य 

शोध मार्गदर्शक

पी-एच.डी. : 04 (शोधरत) 

                 01 (उपाधि प्राप्‍त) 

प्रकाशन वर्णन

पुस्‍तकें 

1. नवजागरण हिंदी कहानी और बंग महिला ,ISBN : 978-81-89457-66-2,2013 आशीष प्रकाशन, कानपुर 

2. पर्यावरण चिंता,अज्ञेय और आधुनिक हिंदी कवि, ISBN: 978-81-87770-56-5, 2013, अनामिका प्रकाशन,इलाहाबाद 

3. अर्धकथानक : जैन कवि बनारसी दास की आत्‍मकथा और उसका समय, ISBN : 978-93-85000-24-9, भारती पब्लिकेशन, नई दिल्‍ली 

प्रकाशित शोध पत्र,आलेख/अध्‍याय/समीक्षा : 34

2017-18 में प्रकाशित शोध आलेख आदि - 

  • (जनवरी, 2017) गद्यकार महादेवी वर्मा की सामाजिक प्रतिबद्धता, प्रज्ञा, काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय पत्रिका, 63, भाग-1, काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय, वाराणसी (ISSN:0554-9884)
  • (30 जून, 2017) गणेश शंकर विद्यार्थी और उनके आरंभिक निबंध, हिंदी समय डॉट कॉम, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा (ISSN No. 23946687)
  • (29 सितंबर, 2017) अर्द्धकथानक : हिंदी की पहली आत्‍मकथा, हिंदी समय डॉट कॉम, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा (ISSN No. 23946687)
  • (15 मार्च, 2018) किर्तनीया संस्‍कृति का प्रतिरोधी स्‍वर, उत्तर उजाला, हल्‍द्वानी संस्‍करण ।

 

 

सम्मेलन और अध्ययन गोष्ठी का आयोजन
अनुसन्धान परियोजना

लघुशोध परियोजना

1. 'अज्ञेय की कविताओं में पर्यावरण-चेतना की अभिव्‍यक्ति' (पूर्ण) यू.जी.सी.नई दिल्‍ली द्वारा स्‍वीकृत  

वृहत शोध परियोजना 

1. 'दलित आत्‍मकथाओं का समाज वैैैैज्ञानिक अध्‍ययन (जारी) यू.जी.सी., दिल्‍ली द्वारा स्‍वीकृत 

पुरस्कार

सर्वश्रेष्‍ठ छात्र पुरस्‍कार 1992 हिंदी अकादमी,दिल्‍‍‍‍ली

व्यावसायिक संगठनों के साथ एसोसिएशन

भारतीय हिंदी परिषद्, इलाहाबाद 

अतिरिक्त गतिविधि
  • (21-26 अगस्‍त, 2017) हिंदी विभाग, महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय, वाराणसी द्वारा हिंदी साहित्‍य का इतिहास : पाठ और पुर्नपाठ विषय पर आयोजित कार्यशाला के एक सत्र की अध्‍यक्षता।
  • (07-09 सितंबर, 2017) स्‍नात्तकोत्तर हिंदी विभाग, राष्‍ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्‍वविद्यालय, नागपुर, भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद एवं हरियाणा ग्रंथ अकादमी, पंचकूला द्वारा संयुक्‍त रूप से ‘साहित्‍य और मीडिया : वर्तमान संदर्भ’ विषय पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में ‘सोशल मीडिया के साहित्यिक सरोकार’ शीर्षक सत्र में विषय प्रवर्तन ।
  • (18 जनवरी, 2018) संस्‍कृति विभाग, म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा संस्‍कृत भारती, वर्धा के संयुक्‍त तत्‍वावधान में संस्‍कृत्‍स्‍य प्रासंगिकता संभावनाश्‍च विषय पर आयोजित राष्‍ट्रीय परिचर्चा में प्रतिभागिता ।
  • (13-14 जनवरी,2018) उत्तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान, लखनऊ साहित्‍य अकादेमी, नई दिल्‍ली एवं विद्याश्री न्‍यास द्वारा हिंदी भाषा की परंपरा : प्रयोग एवं संभावनाएँ विषय पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी एवं भारतीय लेखक शिविर में प्रतिभागिता और हिंदी के विविध रूप शीर्षक आलेख की प्रस्‍तुति ।
  • (27-28 जनवरी, 2018)  केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, आगरा द्वारा भक्ति साहित्‍य और संत कवि विषय पर आयोजित अंतरराष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में सहभागिता एवं भक्ति आंदोलन में मराठी संतों की भूमिका विषय पर आलेख की प्रस्‍तुति ।
  • (19-21 फरवरी, 2018) हिंदी विभाग, महिला महाविद्यालय, मालवीय मूल्‍य अनुशीलन केंद्र, काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय,वर्धा तथा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान, लखनऊँ द्वारा आचार्य शिवपूजन सहाय और राहुल सांकृत्‍यायन : हिंदी नवजागरण के परिप्रेक्ष्‍य में विषयक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी में सहभागिता एवं शिवपूजन सहाय का कथा साहित्‍य शीर्षक सत्र में मुख्‍य वक्‍ता ।