Light Dark

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

Mahatma Gandhi Antarrashtriya Hindi VishwaVidyalaya,Wardha

(A Central University established by an Act of Parliament in 1997)

पूरा नाम (हिंदी में) लेल्ला कारुण्यकरा
 
पूरा नाम (अग्रेजी में) Dr. LELLA KARUNYAKARA
पिता/पति का नाम LELLA AROGYAM
माता का नाम LELLA RAHEL
जन्म तिथि 18/06/1966
पदनाम निदेशक/ प्रोफ़ेसर, अधिष्ठाता
पता/ सम्पर्क

31-1, शिवा नगर, वेंकटापुरम, ऐलुरू, जिला- पश्चिम गोदावरी, आन्ध्र प्रदेश - 534001

 

07152-246967 (off) (res) karunyakara@gmail.com
वेब पृष्ठ
विभाग डॉ बाबा साहेब अंबेडकर सिदो कान्हू मुर्मू दलित एवं जनजातीय अध्ययन केंद्र
वेतन विवरण
शैक्षिक योग्यता

एम.ए., एम्.फिल., पी-एच.डी. 

कैरियर प्रोफाइल

अधिष्‍ठाता- संस्‍कृति विद्यापीठ, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंंदी विश्‍वविद्यालय, 

निदेशक एवं प्रोफेसर - डॉ. बाबासाहेब अम्‍बेडकर सिदो-कान्‍हू मुर्मू दलित एवं  जनजाति अध्‍ययन केंद्र,  महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंंदी विश्‍वविद्यालय, (2007से) 

रीडर -  इतिहास  विभाग,  डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूर्निसीटी, लखनऊ (सन 2006 से 2007 तक)

लेक्‍चरर -  इतिहास  विभाग,  डॉ. बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर यूर्निसीटी, लखनऊ (सन1997 से2006 तक)

प्रशासनिक अनुभव
  1. अधिष्‍ठाता- संस्‍कृति विद्यापीठ, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा, (2013 से)
  2. निदेशक एवं प्रोफेसर - डॉ. बाबासाहेब अम्‍बेडकर सिदो-कान्‍हू मुर्मू दलित एवं  जनजाति अध्‍ययन केंद्र,  महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, (2007से) 
  3. सदस्‍य – कार्य परीषद, महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा (जुलाई, 2007 एवं 2008)
  4. विभागाध्‍यक्ष, इतिहास विभाग, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (जुलाई, 2005 से अप्रैल, 2007)
  5. संयोजक, इतिहास विभाग, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (अगस्‍त, 2000 से जुलाई, 2005)
  6. सदस्‍य, प्रबंधक मंडल, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (अप्रैल, 2003 से अप्रैल, 2006)
  7. सदस्‍य – विश्‍वविद्यालय योजना मंडल, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (अक्‍टूबर 2006 से अप्रैल, 2007)
  8. प्रकोष्‍ठ अधिकारी, एस.सी/एस.टी सेल, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (फरवरी,2004 से जनवरी, 2007 एवं म.गां.अं.हि.वि.वि., वर्धा (2008 से अप्रैल, 2012)
  9. अध्‍यक्ष, अध्‍ययन मंडल, इतिहास विभाग, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (अगस्‍त,2000 से अप्रैल, 2007) एवं बाबासाहेब अम्‍बेडकर दलित एवं जनजाति अध्‍ययन केंद्र, म.गां.अं.हि.वि.वि., वर्धा (2007 से)
  10. अध्‍यक्ष – विभागीय शोध समिति, इतिहास विभाग, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (जुलाई, 2005 से अप्रैल, 2007)
  11. संयोजक, अम्बेडकर स्मारक व्याख्यान श्रृंखला, बाबासाहेब भीमराव अम्‍बेडकर (केंद्रीय) विश्‍वविद्यालय, लखनऊ (अगस्‍त, 2000 से अप्रैल, 2005)
  12. शिक्षा समिति के लिए नामांकन : सदस्‍य, टास्‍क फोर्स कमिटी ऑफ भोपाल डिक्‍लेरेशन, (शिक्षा पर उप समिति), वर्ष 2002 में गठित मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री द्वारा मध्‍य प्रदेश के अध्‍यक्षता के लिए नामांकित
  13. निदेशक, डॉ अंबेडकर स्टडी सेंटर, यूजीसी, बीबीएयू, लखनऊ द्वारा प्रायोजित (सितंबर 2005 से अप्रैल 2007)
विशेषज्ञता

इतिहास  एवं दलित अध्‍ययन 

पढाया गया विषय

एम.ए.,

  1. दलित एवं आदिवासी इतिहास,
  2. दलित भारतीय विचारक,
  3. अम्‍बेडकर के विचार
  4. शोध प्रविधि

एम.फिल. एवं पी-एच.डी. कोर्स वर्क

  1. शोध प्रविधि  

शैक्षणिक  अनुभव : 20 वर्ष 

शोध मार्गदर्शक

1997 से शोध निर्देशक

08 पी-एच.डी. उपाधी प्राप्‍त

26 एम.फिल. उपाधि प्राप्‍त

07 पी-एच.डी. शोधरत शोधार्थी 

प्रकाशन वर्णन

* दिनांक: 08/02/2018 को डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन बौद्ध अध्ययन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. एल. कारुण्यकरा ने की.

* दिनांक: 03/01/2018 को "महिला शिक्षा के कल्याण हेतु सावित्रीबाई फुले का योगदान" विषय पर प्रो. एल. कारुण्यकरा का व्याख्यान वर्धा शहर में   आयोजित किया गया. 

* ‘‘हिंदी साहित्य में दलित साहित्य‘‘ विषय पर व्याख्यान: वक्ता - डॉ. जी. व्ही. रत्नाकर, हैदराबाद (दिनांक 07/04/2017)

* ज्योतिबा फुले जयंति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम (दिनांक 11/04/2017) 

* ‘‘आंबेडकर एवं दलित साहित्य’’ विषय पर व्याख्यान: वक्ता - प्रो. विष्णु सरवाडे, मुंबई (01/08/2017)

* ‘‘जाति निर्मूलन पर अंबेडकर के विचार एवं वर्तमान परीप्रेक्ष’’ विषय पर व्याख्यान, वक्ता - प्रो. प्रदीप आगलावे, नागपुर (30/08/2017) 

* (07/11/2017) विद्यार्थी दिवस 

* ’’डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस’’ पर कार्यक्रम (06/12/2017)

* ‘’रीवायवल ऑफ बुद्धिजम इन मॉडर्न इंडिया’’ द रोल ऑफ बी.आर. अम्बेडकर अँड दलाई लामा XIV (आईएसबीएन 81-7024-680-6), आशीष पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली, 1995

* ‘’मॉडनाइजेश्‍न ऑफ बुद्धिजम’’ कान्‍ट्रीब्‍यूशन ऑफ अंबेडकर अँड दलाई लामा XIV, (आईएसबीएन 81-212-0813-0), ज्ञान पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली, 2002

* ‘’दलित अँड ह्यूमन डेवल्‍पमेंट’’ कन्‍टेम्‍पररी इश्‍यूज अँड एमरजींग पैटर्न, (संपादित पुस्तक), (आईएसबीएन 978-81-89886-39-4), अभिजीत प्रकाशन, दिल्ली, 2007।

पेपर :

  1. "बी आर अम्बेडकर और रीवायवल ऑफ बुद्धिजम", अम्बेडकर जर्नल ऑफ सोशल डेवल्‍पमेंट, ग्‍यारवा खंड, 2003, पृष्‍ठ सं. 1-20, बाबासाहेब अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, डॉ अम्बेडकर नगर, (एमएचओई), एम.पी.
  2. "सोशल जस्‍टीस इन अम्‍बेडकरराईट पर्सपेक्‍टीव", अम्बेडकर जर्नल ऑफ सोशल डेवल्‍पमेंट, तेरहवा खंड, 2005, पृष्‍ठ सं. 1-7, बाबासाहेब अम्बेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, डॉ अम्बेडकर नगर, (एमएचओई), एम.पी.
  3. "बाबासाहेब अम्बेडकर अँड सोशल बुद्धिजम", प्री-सेमिनार पेपर, टू डेज नैश्‍नल सेमिनार ऑन ‘’रीलेवन्‍स ऑफ बुद्धिजम इन कन्‍टेम्‍पररी वर्ल्‍ड’’ ऑन 12 - 13 अक्टूबर 2007, डॉ. अम्‍बेडकर फॉर इकोनॉमिक अध्‍ययन, मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई द्वारा आयोजित , संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित।
  4. "कॉन्ट्रिब्‍यूशन ऑफ बी.ए.आर. अंबेडकर फॉर ऍन्हिलेशन ऑफ सोशल एक्‍सक्‍लूझन अँड डिस्क्रिमिनेशन", दलित और मानव विकास, डॉ एल. कारूण्‍यकरा एवं अन्‍य,  अभिजीत प्रकाशन, दिल्ली, 2008 द्वारा प्रकाशित।
  5. "अम्‍बेडकरस कॉन्ट्रि‍ब्‍यूशन फॉर द एज्‍यूकेश्‍नल डेवल्‍पमेंट ऑफ दलित्‍स", दलित और मानव विकास, डॉ एल. कारूण्‍यकरा एवं अन्‍य,  अभिजीत प्रकाशन, दिल्ली, 2008 द्वारा प्रकाशित।
  6. "सेक्‍यूलर कास्टिजम", सेमिनार पेपर ऑफ द इंटरनॅश्‍नल कॉन्‍फ्रेन्‍स ऑन "कास्‍ट डिस्क्रिमिनेशन, औफरमेटिव्‍ह ऍक्‍शन, ट्रान्‍सफॉरमेटिव्‍ह सोशल मुवमेंट्स इन इन्‍डिपेन्‍डेन्‍ट इंडिया अँड द डेवल्‍पमेंट ऑफ ह्यूमन कॅपिटल इन एमरजींग इकॉनॉमिक ऑर्डर’’ स्वर्ण जयंती समारोह, लॉ विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई द्वारा आयोजित (24-25 अप्रैल, 2010)
  7. "बुद्धिजम अँड सोशल जस्टिस इन अम्‍बेडकरराईट पर्सपेक्‍टीव", धम्म सारथी -2010, पृष्‍ठ सं. .44-50, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिष्ठान, नागपुर।
  8. "मल्टिपल बुद्धिजम", धम्म सारथी-2011, पृष्‍ठ सं. .15-36, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिष्ठान, नागपुर
सम्मेलन और अध्ययन गोष्ठी का आयोजन
  1. विभाग प्रमुख, इतिहास विभाग, बाबासाहेब अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा अंबेडकर स्‍मारक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन।
  2. 2002, 2005 एवं 2006 में अंबेडकर जयंती उत्‍सव में संयोजक के रूप में राष्‍ट्रीय सेमिनार का आयोजन।
  3. "दलित और मानव विकास: समकालीन मुद्दों और उभरती पैटर्न" विषय पर निदेशक,  डॉ अंबेडकर अध्ययन केन्द्र  द्वारा यूजीसी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय राष्‍ट्रीय सेमिनार का आयोजन (29-30 नवम्‍बर, 2006)
  4. "समकालीन समाज में बीआर अंबेडकर की प्रासंगिकता" विषय पर निदेशक, बाबासाहेब अम्‍बेडकर दलित एवं जनजाति अध्‍ययन केंद्र द्वारा महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में प्रथम आंबेडकर स्मारक व्याख्यान का आयोजन (04 अक्टूबर 2007)  
  5. "दलित और जनजातीय अध्ययन" विषय पर निदेशक, बाबासाहेब अम्‍बेडकर दलित एवं जनजाति अध्‍ययन केंद्र द्वारा महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन। (6 मार्च 2008)
अनुसन्धान परियोजना

नगन्‍य 

पुरस्कार

1. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (एम.फिल. सत्र 1991)

2. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा वरिष्ठ अनुसंधान फैलोशिप (पी-एच.डी. सत्र 1993) 

व्यावसायिक संगठनों के साथ एसोसिएशन

नगन्‍य 

अतिरिक्त गतिविधि

नगन्‍य