संगोष्ठियों, परिसंवादों एवं कार्यशालाओं में प्रपत्र-वाचन/सक्रिय सहभागिता ।
1) (17-18 मार्च 2012) गांधी स्मृति और दर्शन समिति नई दिल्ली तथा समन्वय, वर्धा के संयुक्त तत्वावधान में ‘Role of Gandhian Philosophy in Promotion of Health and Hygiene of Rural Population’ विषय पर राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा में आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में ‘भाषा और व्यक्तित्व’ सत्र की अध्यक्षता।
2) (04-05 अक्टूबर 2012) स्नातकोत्तर हिंदी विभाग, राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर द्वारा ‘सेमेस्टर : प्रणाली और मूल्यांकन’ विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में सहभागिता।
3) (02-07 जनवरी 2014) भाषा विद्यापीठ, म.गां.अं.हिं.वि.वि., वर्धा द्वारा ‘हिंदी विदेशियों के लिए’ विषय पर प्रो. वर्तिक तिकानन, हैलसिंकी विश्वविद्यालय, फिनलैंड के निर्देशन में आयोजित सामग्री निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता।
4) (15-19 जनवरी 2015) भाषा प्रौद्योगिकी विभाग, म.गां.अं.हिं.वि.वि., वर्धा द्वारा आयोजित ‘प्राकृतिक भाषा संसाधन पर एक सप्ताह की कार्यशाला’ में सहभागिता ।
5) (28 जनवरी 2016) यशवंत महाविद्यालय द्वारा “Positive Psychological Capital and well-being” विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता ।
6) (07-09 अप्रैल, 2016) भाषाविज्ञान एवं भाषाप्रौद्योगिकी विभाग,म.गां.अं.हिं.वि.,वर्धा द्वारा आयोजित ‘भाषा प्रौद्योगिकी के संवर्धन की चुनौतियाँ’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में “भाषा प्रौद्योगिकी के संवर्धन की चुनौतियाँ एवं हिंदी एवं मराठी में व्यतिरेक” विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत।
7) (17-19 अगस्त, 2016) प्रौद्योगिकी अध्ययन केंद्र एवं कंप्यूटेशनल भाषाविज्ञान विभाग, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा द्वारा आयोजित ‘प्राकृतिक भाषा संसाधन :हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के नवीन पक्षों के संदर्भ में’ राष्ट्रीय संगोष्ठी में ‘प्राकृतिक भाषा संसाधन (NLP)’ के सत्र संचालक की भूमिका का निर्वहन ।
8) (04-23 अगस्त 2016) महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘आज़ादी 70: याद करो कुर्बानी’ के अंतर्गत ‘स्वतंत्रता आंदोलन में भारत के सपूतों की कुर्बानी’ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत ।
9) (06-07 जनवरी, 2017) आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC), म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा द्वारा ‘हिंदी में भाषा प्रयोग (उच्चारण एवं लेखन)’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में व्याख्यान ।
10. (04-09 सितंबर, 2017) म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा के भाषाविज्ञान एवं भाषाप्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित ‘शब्दकोश निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला’ में दो सत्रों में अध्यक्षता।
11.(18 दिसंबर 2017) म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सहभागिता एंव आयोजन समिति के सदस्य।
12. (12-17 फरवरी, 2018) प्रो. तात्याना ओरांस्कया, हाम्बुर्ग विश्वविद्यालय, जर्मनी और सूचना एवं भाषा अभियांत्रिकी केंद्र तथा भाषाविज्ञान एवं भाषा प्रौद्योगिकी विभाग, म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा द्वारा आयोजित ‘हिंदी वाक्यों के लिए टैग्ड डाटाबेस निर्माण कार्यशाला’ में सहभागिता।
13. (19-25 जून 2018) म.गां.अं.हिं.वि., वर्धा के भाषाविज्ञान एवं भाषाप्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित ‘शब्दकोश शोधन प्रशिक्षण कार्यशाला' में सहभागिता।
|