कोविड टास्क फोर्स

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा

कोविड के संबंध में कार्यालयादेश (Office order related to covid )

कोविड टास्क फोर्स के गठन के संबंध में कार्यालयादेश।

कोविड काल में वांछनीय व्यवहार के संबंध में विजुअल के साथ वीडियो तैयार करने से संबंधित समिति का गठन।

कोविड काल में ऑनलाइन अकादमिक गतिविधियों की योजना तैयार करने से संबंधित समिति का गठन।

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्‍वविद्यालय और दोनों क्षेत्रीय केंद्र दिनांक 01.06.2021 तक बंद रहने एवं वर्क फ्रॉम होम करने के संबंध में कार्यालयादेश।

कोविड के संबध में महत्वपूर्ण लिंक ( Important links related to covid )

कोविद वैक्सीन पंजीकरण हेतु लिंक।

मनोवैज्ञानिक परामर्श के संबंध में(लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों/शोधार्थियों/शिक्षकों/अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए)

media coverage

कोरोनाकालजनित उदासीनता, अनिश्चितता और तनाव

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संदर्भ में कुलपति की अपील


राजगुरु छात्रावास कोविड केयर सेंटर

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के राजगुरु छात्रावास को 9 जुलाई 2020 को कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू किया गया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा और जिला प्रशासन द्वारा राजगुरु छात्रावास कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है । जिसके नोडल अधिकारी के रूप में राजगुरु छात्रावास के अधीक्षक डॉ राजेश लेहकपुरे तथा सहायक के रूप में राजगुरु छात्रावास के केयरटेकर विनोद ढगे कार्यरत है । कोविड केयर सेंटर में कर्मचारी जैसे- नियंत्रण अधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी, नर्सेस, वार्डबाय, सफाई कर्मचारी जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए हैं। राजगुरु छात्रावास कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 110 बेड की संख्या उपलब्ध हैं। जो सभी आवश्यक सुविधाओं से पूर्ण है । जिसमें सर्वप्रथम 444 प्रवासी लोगों को क्वारिंटाइन में रखा गया था । उसके बाद 524 कोरोना पेशंट को अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद क्वारिंटाइन में रखा गया था । उसके बाद विश्वविद्यालय के 17 विद्यार्थी व शोधार्थी को क्वारिंटाइन में रखा गया था । वर्तमान में 26 कोविड पेशंट को अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद क्वारंटाइन में रखा गया था जिनको कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज दिया गया है ।


कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की शपथ लेने का कार्यक्रम


सामाजिक कार्य विभाग द्वारा किए गए कार्य