विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराता है। विश्वविद्यालय के पास पाँच पुरूष एवं दो महिला छात्रावास हैं। इसके अतिरिक्त विदेशी विद्यार्थियों हेतु एक अलग से फादर कामिल बुल्के अन्तरराष्ट्रीय छात्रावास है। छात्रावास अधीक्षकों को यह कार्यभार उनके शिक्षण/प्रशासनिक कार्यों के अतिरिक्त प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास अधीक्षकों को प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों हेतु सहयोगी कर्मचारी प्रदान किए गए हैं।

मुख्य छात्रावास अधीक्षक : डॉ. जयंत उपाध्याय

छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में स्थापित है. इसकी कुल आवासीय क्षमता 150 छात्रों की है. छात्रावास में वाचनालय, वाई-फाई क्षमता युक्त कंप्यूटर लैब, अत्याधुनिक व्यायामशाला के साथ इनडोर खेलों व एक कॉमन हाल की सुविधा भी है. विश्वविद्यालय द्वारा सब्सिडी के आधार पर अन्तःवासियों के लिए मेस की व्यवस्था है. छात्रावास से विश्वविद्यालय के सभी विभाग पैदल दूरी पर अवस्थित हैं.

