महात्मा गांधी अंतरराष्ट्री य हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में हिंदी शिक्षण अधिगम केंद्र (Teaching Learning Centre for Hindi Studies) की स्थापना वर्ष 2015-16 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के पंडित मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण अभियान (Pandit Madan Mohan Malviya National Mission on Teachers and Teaching) के अंतर्गत परियोजना अनुमोदन परिषद (Project Approval Board) की द्वितीय बैठक दिनांक 10 जुलाई, 2015 के निर्णय के आलोक में की गई है। (F.No.3-13/2015-PN-II, Dated 20 October, 2015)
उच्च शैक्षिक संस्थानों में शिक्षकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के उपयोग हेतु पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तक, हैंडबुक, मोनोग्राफ, अनुवाद शोध,नीतिगत दस्तावेज, शिक्षा और शिक्षण सामग्री, जिसमें ई-सामग्री भी सम्मिलित है, के हिंदी में निर्माण एवं विकास के उद्देश्य से हिंदी शिक्षण अधिगम केंद्र (TLCHS) को स्थापित किया गया है जिससे हिंदी का भी संवर्धन व विकास यथोचित रीति से हो। यह केंद्र शिक्षकों, संकाय सदस्यों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस आधार प्रदान करने के इरादे से स्थापित है, जो कि भारत की समकालीन व सम-सामयिक शैक्षणिक जरूरतों के साथ ही भारतीय विरासत के तत्वों को जोड़ने तथा उनसे जुड़े शिक्षकों, शोधकर्ताओं तथा विद्वानों के समृद्ध समूह का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके अंतर्गत हिंदी भाषा व साहित्यं के संवंर्धन के साथ ही हिंदी के माध्यम से अन्य ज्ञानानुशासनों जैसे- शिक्षा, प्रबंधन, मनोविज्ञान,समाजकार्य इत्यादि का अध्ययन, अनुसंधान और प्रशिक्षण आदि भी समाविष्ट है ताकि एक सशक्त माध्यम के रूप में हिंदी का समग्र विकास हो सके तथा वैश्विक धरातल पर समर्थ हिंदी की पहचान बन सके।
कार्यक्रम आवेदन प्रारूप