हिंदी शिक्षण अधिगम केंद्र (TLCHS) के उद्देश्य निम्नलिखित कार्यक्रमों/ योजनाओं का क्रियान्वयन करना है-
1. हिंदी शिक्षण के पाठ्यक्रम/ पाठ्यचर्या संरचना/ रूपरेखा के विकास संबंधी कार्यक्रम।
2. हिंदी शिक्षण हेतु पाठ्यक्रम संरचना में प्रतिमानात्मक बदलाव के आलोक में मूल्यांकन पद्धति के विकास संबंधी कार्यक्रम।
3. हिंदी शिक्षण में पाठ्यक्रम ढाँचे/ संरचना के विकास के अनुरूप वैकल्पिक शिक्षा वैज्ञानिक अंत:क्षेपों (Pedagogic interventions) को स्पष्ट करने संबंधी कार्यक्रम।
4. हिंदी शिक्षण हेतु शिक्षण-अधिगम सामग्री के विकास संबंधी कार्यक्रम।
5. हिंदी शिक्षण के लिए पाठ्य पुस्तक/ पुस्तिका के विकास से संबंधित कार्यक्रम।
6. क्षेत्रीय/ प्रादेशिक भाषाओं में/ से मूलपाठ के अनुवाद हेतु कार्यक्रम।
7. हिंदी तथा भाषा वैज्ञानिक शिक्षण से संबंधित शोध के प्रोत्साहन हेतु संसाधनों, संदर्भ सेवा, इलेक्ट्रानिक डाटाबेस के भण्डारण तथा ई-सामग्री के विकास से संबंधित कार्यक्रम।
8. हिंदी शिक्षण के प्रोत्साहन हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा केंद्रों का संजाल/ समूह विकसित करने संबंधी बहुआयामी कार्यक्रम।
9. हिंदी में पाठ्य पुस्तकों के विकास एवं निर्माण संबंधी कार्यक्रम।
10. सृजनात्मक लेखन के लिए पाठ्यक्रम निर्माण व विकास संबंधी कार्यक्रम।
11. हिंदी एवं कला, हिंदी एवं हिंदी साहित्य, हिंदी एवं भारतीय संस्कृति के साथ ही अन्य विषयों पर शोध संबंधी कार्यक्रम।
12. हिंदी में संदर्भ कोश/ पारिभाषिक कोश/ प्रासंगिक कोश के विकास हेतु कार्यक्रम।